शिवपुरी: जिले के ग्राम रतिकिरार में ठाकुर जी एवं रामजानकी हनुमान मंदिर पर दबँगो ने कब्जा कर लिया हैं. जिसकी शिकायत समस्त ग्रामीणों ने आज कलेक्टर को दर्ज कराई हैं.
जानकारी के अनुसार मलिक शर्मा निवासी ग्राम रातिकिरार जनपद शिवपुरी ने बताया कि रातिकिरार गांव में ठाकुर जी एवं राम जानकी हनुमान मंदिर हैं. जिसकी भूमि मंदिर से लगी हुई हैं. जिस पर कृषि कार्य कर जो भी आय प्राप्त होती हैं उसे मंदिर की सेवा एवं रखरखाव के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं. लेकिन गांव के ही भूमाफिया अंगूरी देवी, रामेश्वर, महेश कुमार वर्मा, अरुण कुमार, कल्याण सिंह एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा विक्रय करने का प्रयास किया जा रहा हैं एवं मंदिर की भूमि पर कब्जा करने का भी प्रयास किया जा रहा है. जिसकी शिकायत भी तहसील कार्यालय में की गई थी लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं. अगर मंदिर की जमीन खुर्दबुर्द कर कब्जा एवं विक्रय करने का प्रयास किया गया तो गांव में असंतोष का माहौल व्याप्त हो जाएगा. जिसकी शिकायत आज सभी ग्रामीणों ने कलेक्टर से की हैं साथ ही उचित कार्रवाई की मांग की हैं अगर कार्रवाई नहीं होती हैं तो आत्महत्या की चेतावनी भी दी है.

Be First to Comment