पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़ सहित समाज के वरिष्ठजन हुए सम्मिलित
बैराड: मंगलवार को पोहरी विधानसभा के ग्राम धौरिया में अखिल भारतीय किराड़ क्षत्रिय समाज जिला शिवपुरी की महापंचायत का आयोजन किया जिसमें समाज के कई प्रवध्जन उपस्थित हुए और अपने – अपने विचार स्वजातीय बंधुओं से साझा किये। सभी ने एक स्वर मैं समाज मैं व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का प्रण लिया | इस महापंचायत मैं निम्न कुरीतियों को दूर करने का संकल्प सर्वसहमति से लिया जिसमें प्रमुख रूप से तीजे(उठावनी)के दिन भोजन एवम महिलाओं के फ़िरउआ पर रोक, त्रियोदशी(खर्च)के दिन पगड़ी रश्म के दिन मृतक के उत्तराधिकारी को ही पगडी पहनाई जाएगी (केवल एक व्यक्ति को नुक्ता किया जाएगा, मृत्यु भोज को सीमित करने की दिशा मैं चिट्ठी नहीं छापवाने का लिया निर्णय, वैवाहिक एवम अन्य मांगलिक कार्यक्रमों मैं डी.जे.एवम शराब पर प्रतिबंध, गोदी(सगाई)समारोह मैं लोगों की संख्या सीमित की जाएगी, समाज के वैवाहिक सम्मेलन अधिक से अधिक आयोजित करने पर जोर, अनराये पर पानी डालने की प्रथा को बंद किया जाएगा. इसके अलावा सभी समाज बंधुओं ने अपने बच्चों को संस्कारित करने पर बल दिया.

Be First to Comment