शिवपुरी: शहर में ईद-उल-अजहा का पर्व पारंपरिक उल्लास और आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया। मुख्य नमाज़ का आयोजन स्थानीय ईदगाह में हुआ, जहाँ हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज़ अदा की और देश में अमन-चैन व खुशहाली की दुआ मांगी।
इस अवसर पर ईदगाह कमेटी द्वारा विशेष स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक कैलाश कुशवाह उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जिनेश जैन, बासित अली, शहर काज़ी वलीउद्दीन, अशरफ़ ख़ान, शरीफ़ ख़ान, सुहैल ख़ान, एवं मुफ़्ती साहब का भी ईदगाह कमेटी द्वारा शाल व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
विधायक कैलाश कुशवाह ने अपने संबोधन में कहा कि “ईद-उल-अजहा त्याग, समर्पण और आपसी भाईचारे का संदेश देता है। हमें इस पर्व के मूल भाव को आत्मसात कर समाज में एकता और सौहार्द बनाए रखना चाहिए।”
इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। प्रशासन और पुलिस बल द्वारा शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे।
ईदगाह परिसर में बच्चों व बुजुर्गों के लिए विशेष सुविधा की व्यवस्था की गई थी। नमाज़ के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और मीठे पकवानों का लुत्फ उठाया।
—

Be First to Comment