Press "Enter" to skip to content

शिवपुरी पुलिस ने 56 लाख 20 हजार की अबैध शराब पकड़ी, आयशर कंटेनर में भरकर ले रहा था आरोपी, गिरफ्तार / Shivpuri News

शिवपुरी: जिले की सतनबाड़ा पुलिस ने अवैध शराब की 1310 पैटी एवं एक आयशर कंटेनर कीमत 56 लाख 20 हजार रूपए का जप्त कर आरोपी राकेश कास्डे को गिरफ्तार किया हैं.

सतनबाड़ा थाना प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया की ग्राम ऐरावन में सिंध नदी के पुल के पास से आरोपी राकेश कास्डे पुत्र बुरखीलाल कास्डे उम्र 40 साल निवासी ईमलीपुरा थाना नालचा जिला धार मध्यप्रदेश के कब्जे से आयशर कंटेनर क्रं. एएस 01 एचसी 2029 में बोल्ट बियर की कुल 1310 पेटियां जिनमें कुल 15 हजार 720 रूपए की बोतल बीयर की जिनमें कुल 10218 लीटर वीयर होना पाई गई. जिनमे एक बियर की पेटी की कीमत करीबन 2000 रूपये तथा सभी बियर की पेटियों की कुल कीमत 26 लाख 20 हजार रूपये सहित आयशर कंटेनर कीमती 30 लाख रूपये कुल 56 लाख 20 हजार रूपये जप्त कर आरोपी राकेश कास्डे को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना सतनवाड़ा पर अपराध क्रमांक 92/2025 धारा-34(2) आवकारी एक्ट का कायम किया गया।


इनका रहा सराहनीय योगदान: उक्त कार्यवाही में एसडीओपी करैरा शशिवनारायण मुकाती, उपनिरी. सुनील सिंह राजपूत थाना प्रभारी सतनवाडा, सउनि. वृजेन्द्र कुमार पाठक, प्र.आर.228 उदय सिहं तोंमर, प्र.आर.695 निरंजन सिहं गुर्जर, प्र. आर. 134 सुरेन्द्र सुमन, आर. 1034 दीपक किरार, आर. 1138 राहुल, आर.521 सौरभ राजावत, आर.619 पवन कुमार, आर.चा. 114 शिवराज हिंडोलिया, आर. 352 महेश कुमार, आर. 1164 शिवराज धाकड, आर. 1008 रामप्रकाश थाना सतनवाडा का सराहनीय योगदान रहा है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!