Press "Enter" to skip to content

शानदार प्रदर्शन की दम पर पटेल एण्ड संस और संजय अवस्थी इलेवन पहुंची सेमीफायनल में / Shivpuri News

सीनियर वर्ग में आरबी इलेवन और देवराज इलेवन ने भी जीते अपने अपने मैच
पोलोग्राउण्ड में चल रही है 7 ए साइड क्रिकेट प्रतियोगिता
शिवपुरी: शहर के तात्याटोपे खेल मैदान में शिवपुरी क्रिकेट अकादमी के तत्वािधान में खेली जा रही 7 ए साइड क्रिकेट प्रतियोगिता में चौथे दिन चार मैच खेल गए। आज जूनियर टीमों के क्वाकर्टर फायनल मुकाबले खेले गए जिनमें पटेल एण्ड संस और संजय अवस्थी इलेवन ने अपने अपने मैच जीतकर सेमीफायनल में जगह बना ली है जबकि सीनियर वर्ग में खेले गए मुकाबलों में देवराज इलेवन और आरबी इलेवन ने अपने अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। आज के मैच में मुख्यल अतिथि के रूप में शिवपुरी वरिष्ठे क्रिकेट वासुदेव राठौर, राजू ठाकुर, गोविन्द गुप्ता एवं आईटीआई प्राचार्य नीरज गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ क्रिकेटर गिरीश मिश्रा मामा और कमल बाथम शेरा ब्लॉक कॉर्डिनेटर खेल विभाग शिवपुरी ने बताया कि आज का पहला मैच पटेल एण्ड  संस और कल्पना ट्रेवल्स के बीच खेला गया जिसमें पटेल एण्ड संस ने 4 विकेट से मुकाबला जीता इस मैच के मैन ऑफ दी मैच रहे पटेल एण्ड संस के देव सेन रहे जिन्होंने अपनी टीम के लिए 37 रनों का योगदान दिया। जूनयिर वर्ग का दूसरा क्वाएर्टर फायनल मामा एकादश और संजय अवस्थी इलेवन के बीच खेला गया जिसमें संजय अवस्थी ने मामा एकादश को 48 रनों से हराया। इस मैच का मैन ऑफ दा मैच देवांस बरार को चुना गया जिन्होंरने अपनी टीम के लिए 15 रन बनाए तथा तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। सीनियर वर्ग में पहला मैच एसएस फाइबर और देवराज इलेवन के बीच खेला गया जिसमें देवराज इलेवन एसएस फाइबर को 6 विकेट से मात दी। इस मैच का मैन ऑफ दी मैच मोहित उचारिया को उनके 20 रन और 1 विकेट के लिए चुना गया। दूसरा मैच आरबी इलेवन और दीक्षित इलेवन के बीच खेला गया जिसमें आरबी इलेवन ने मैच 17 रनों से जीता इस मैच के मैन ऑफ दी मैच देव राठौर रहे जिन्होंवने 19 रन बनाए तथा दो स्ट ‍पिंग करते हुए एक शानदार कैच भी पकडा। आज के मैचों में प्रमुख रूप से मुन्नाे राजा, जय कुमार दुबे ,जीतू कुशवाह ,अजय श्रीवास्तव , प्रदीप शर्मा लारा , वासुदेव राठौर , गोविन्द् गुप्ता , नरेन्द्र  शर्मा, बल्लू गौर, प्रतियोगिता के मी‍डिया प्रभारी नेपाल सिंह बघेल एवं सभी खिलाडिया के माता-पिता और अभिभावक गण ने उपस्थित होकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। आज के मैचो की व्यवस्था एवं संचालन कमल सिंह बाथम शेरा यूथ कॉर्डीनेटर खेल विभाग एवं अभिषेक धाकड साहिल बाथम एवं सागर बाथम अंजली परमार और वरिष्ठ क्रिकेटर गिरीश मिश्रा मामा द्वारा किया गया।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!