शिवपुरी: जिले के मायापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगली जानवर ने चलती बाइक पर हमला कर दिया. जिसके कारण बाइक पर सवार पति-पत्नी सहित साली गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं तीनों का जिला अस्पताल में गंभीर हालत में उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार दीपक जाटव पुत्र बलवीर जाटव उम्र 19 साल निवासी ग्राम बछराई ने बताया कि वह अपनी पत्नी अनामिका के साथ अपनी साली काजल को छोड़ने के लिए ससुराल डोंगरी जा रहे थे इसी दौरान बुधवार की शाम जंगली जानवर ने चलती बाइक पर हमला कर दिया. जिसके कारण तीनों नीचे गिर गए और बेहोश हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं. जहां पर तीनों घायलों का उपचार जारी है.

Be First to Comment