शिवपुरी: जिले के नरवर थाना क्षेत्र की 17 साल की नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया हैँ. वहीं 17 साल की नाबालग ने एसपी को आवेदन सौंप कर मेडिकल परीक्षण एवं न्यायालय में बयान पुनः दर्ज कराने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार नरवर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली 17 साल की नाबालिक ने आज एसपी से शिकायत करते हुए बताया कि उसके गांव के निहाल कुशवाह से उसकी फोन पर बातचीत होती थी. 27 मार्च 2025 को निहाल कुशवाह बुआ की लड़के राजेंद्र कुशवाह के साथ रात 12 बजे घर पर आया और मोटरसाइकिल पर बैठा कर झांसी ले गया. जहां पर राजेंद्र कुशवाह हमें छोड़कर वापस आ गया. इसके अगले दिन 8 बजे निहाल कुशवाह झांसी से इंदौर ले गया जहां पर वह एक दिन रुके. इसके बाद इंदौर से ग्वालियर, ग्वालियर से मुरैना रखा. ग्वालियर में रहने के के दौरान राजेंद्र कुशवाह एवं निहाल के मौसा कल्लू कुशवाह ने आकर सामूहिक बलात्कार किया. इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. नरवर पुलिस ने मुरैना से लड़की को दस्तयाब कर लिया, वहीँ नाबालिग ने नरवर पुलिस पर गलत बयान दर्ज करने के आरोप लगाए हैं. वही न्यायालय में भी पुलिस द्वारा दबाव में गलत बयान देने के आरोप लगाए हैं. 17 साल की नाबालिक ने आज एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर कार्रवाई कर मेडिकल परीक्षण एवं न्यायालय में बयान पुनः दर्ज कराने की मांग की है.

Be First to Comment