शिवपुरी: जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम हरकंडी में दो पक्षों की लड़ाई के बीच से गुजर रहे युवक में पीछे से लाठी से हमला कर दिया. जिसके कारण युवक के सिर में 12 तक के आए हैं. जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार सोनू आदिवासी पुत्र रामलाल आदिवासी उम्र 18 साल निवासी हरकंडी ने बताया कि ग्राम हरकंडी में दो पक्षों में लड़ाई हो रही थी इसी दौरान जब वह गुजर रहा था तो इंद्रजीत ने पीछे से लाठी से हमला कर दिया. जिसके कारण वह घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं. जहां पर उसके सिर में 12 टांके आए हैं.

Be First to Comment