शिवपुरी: जिले की इन्दार पुलिस ने सिघारई माता मंदिर मे दानपेटी से चोरी करने वाले आरोपी गोपाल लोधी को गिरफ्तार कर जेल भेजकर चोरी के 7360 रूपये बरामद किए.
बता दें की 1 जून 25 को माता मंदिर सिंघारई की दानपेटी से पैसे चोरी होने का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया था. विवेचना के दौरान थाना इन्दार पुलिस ने आरोपी गोपाल लोधी पुत्र पहलवान लोधी उम्र 35 साल निवासी ठाटी थाना इन्दार को गिरफ्तार कर दानपेटी से चोरी की गई रकम 7360 रूपए बरामद किए गए.
उक्त सराहनीय कार्य मे उ.नि. दिनेश सिंह नरवरिया थाना प्रभारी इन्दार, सउनि बजंरग सिंह जादौन ,प्र.आर. जितेन्द्र सिंह जाट, आर.सुनील भील, आर. कमल जामौद, आर.रिकूं माहौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Be First to Comment