शिवपुरी: करैरा नगर के कामाख्या देवी मंदिर के पीछे लोहा पीटा की बस्ती में आज शाम अचानक एक घर में सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने से सिलेंडर फट गया जिसके कारण पास में बने दो घर में आग लग गई. आग की जद में आकर घरों में रखें दो सिलेंडर और फट गए जिससे घर में रखा सामान टीवी, फ्रिज, कूलर, मोटरसाइकिल, नगदी, जेवरात जलकर खाक हो गया।
वार्ड 12 के पार्षद आकाश नरवारे ने बताया कि 26 मई को अजय लोहा पीटा एवं मुस्कान लोहा पीटा की शादी हुई थी। शादी में मोटरसाइकिल, फ्रिज, कूलर, दान दहेज, जेवरात, नगदी मिला था। वह सब जलकर खाक हो गए. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रूपया आंकी गई।
गनीमत रही की सिलेंडर फटने आग जानी होने से कोई जनहानि नहीं हुई मौके पर बस्ती वालों ने एवं फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया समाचार लिखे जाने तक बस्ती वाले आग बुझाने में लगे हुए थे।




Be First to Comment