शिवपुरी: जिले के अमोला थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर सोमवार सुबह एक हादसा हुआ। अमोलपठा निवासी शिवदयाल पाल की शिवम् ट्रेवल्स की बस से कुचलने से मौत हो गई।
घटना सुबह के समय हुई, जब शिवदयाल पाल घर का राशन लेने हाईवे किनारे कुशवाह होटल के पास स्थित दुकान जा रहे थे। हाईवे क्रॉस करते समय करैरा की ओर से आ रही शिवम् ट्रेवल्स की बस ने उन्हें टक्कर मार दी। बस का पहिया शिवदयाल के सिर के ऊपर से निकल गया।
दुर्घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। अमोला थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को हाईवे से हटाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। अमोला थाना की हाईवे चौकी प्रभारी सतीश जयंत के अनुसार हादसे की जांच की जा रही है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।


Be First to Comment