शिवपुरी में कार पलटने से बीएसएफ जवान उसी के अंदर फंस गया। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने एकत्रित होकर उसे बाहर निकाला। जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सरकारी अस्पताल भेजा। घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत थीम रोड पर पुजारी होटल के पास रविवार रात हुई।
कार सवार बीएसएफ का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार घायल जवान रायपुर में पदस्थ था और अपनी पत्नी से मिलने टेकनपुर जा रहा था, जहां उसकी पत्नी बीएसएफ टेकनपुर में पदस्थ है। यात्रा के दौरान शिवपुरी में उसकी कार बेकाबू होकर पलट गई।
मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद जवान की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रात में ही ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

Be First to Comment