शिवपुरी: जिले की करैरा पुलिस ने 6 पेटी देशी प्लेन शराब सहित मोटर सायकिल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया हैं.
करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया की 18 अप्रैल 2025 को थाना करैरा पुलिस ने आरोपी रमन लोधी पुत्र अनरत लोधी उम्र 21 साल निवासी ग्राम सिरसौना थाना करैरा MP33MH5793 को टीला से 6 देशी प्लेन शराब की पेटी जप्त कर आरोपी रमन लोधी पुत्र अनरत लोधी उम्र 21 साल निवासी ग्राम सिरसौना थाना करैरा जिला शिवपुरी का कृत्य धारा 34(2) म.प्र. आबकारी एक्ट का होने से थाना करैरा पर अपराध क्रमांक 389/25 धारा 34(2) म.प्र. आबकरी एक्ट का पंजीबध्द किया गया।

Be First to Comment