Press "Enter" to skip to content

अज्ञात चोरों ने घर को बनाया निशाना: बहु ओर बच्ची सोते रही और चोर 5 से 7 लाख के पुश्तेनी जेबरात सहित 20 हजार रुपए नगदी ले उड़े / Shivpuri News

शिवपुरी: बामौरकलां में मनोज गुप्ता के घर अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर लगभग 5 से 7 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस तरह की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। चोरों ने बड़ी ही चालाकी से वारदात को अंजाम दिया, जिसकी पुलिस टीम जांच में जुटी गई है।

चोरी की घटना बामौरकलां में मनोज गुप्ता के घर हुई अज्ञात चोरों ने ताले चटका कर घर में प्रवेश किया चोर लगभग 5 से 7 लाख रुपये के पुश्तेनी जेवरात सहित 20000 रुपये ले गए।

पुलिस ने दोपहर 3 बजे तक कोई मामला दर्ज नही किया बामौरकलां पुलिस जांच का आश्वाशन दे रही थी एसडीओपी प्रशांत शर्मा के दखल के बाद दर्ज की गई एफआईआर बामौरकलां में मनोज गुप्ता के घर अज्ञात चोरों ने घर की दीवाल कूदकर चेनल के ताले तोड़कर घर में घुसकर लगभग 5 से 7 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने माता जी के कमरे में रखी अलमारी के लॉक तोड़कर पुश्तैनी जेबरात सहित करीब 20 हजार रुपये नगदी व अन्य कीमती सामान ले उड़े, इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और जनता में आक्रोश है बामौरकलां पुलिस के रात्रिगस्त पर भी सबाल खड़े हो रहे है क्योंकि महज तीन महीने में चोरों द्वारा पांचवीं चोरी की घटना को अंजाम दिया है फिलहाल बामौरकलां पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों की पहचान करने के प्रयास में जुटी गई है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!