शिवपुरी: यातायात पुलिस ने आज पोहरी चौराहा एवं पोहरी बस स्टैण्ड पर यात्री बसों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें थाना प्रभारी यातायात रणवीर सिहं यादव व सूबेदार प्रियंका घोष व यातायात का बल उपस्थित रहा। चेकिंग अभियान के दौरान पोहरी चौराहा एवं पोहरी बस स्टैण्ड पर लगभग 40 यात्री बसों को चेक किया गया. जिनके कागजात सही पाए गए। चेकिंग के दौरान कई बसों में फर्स्ट एण्ड बॉक्स एवं नंबर प्लेट एवं अन्य कई कमियाँ पाए जाने से 14 बसों पर चालानी कार्यवाही की गई. जिसमें 7700 रूपए समन शुल्क राशि अधिरोपित की गई। यात्री बसों के विरूध्द समय समय पर चेकिंग अभियान चलता रहेगा।


Be First to Comment