शिवपुरी: जिले की कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में आज विकलांग बुजुर्ग महिला ने 80 प्रतिशत विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने की मांग की हैँ जिसके बाद उसे इलेक्ट्रिक टाई सायकिल मिल जाएगी.
जानकारी के अनुसार रामश्री रावत पत्नी मेघ सिंह रावत निवासी मंडी के पीछे सिकंदरपुर वार्ड नंबर 15 तहसील नरवर ने बताया की विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने आबेदन दिया था लेकिन विकलांग सर्टिफिकेट 45 प्रतिशत का बना दिया. जबकि महिला 80 प्रतिशत विकलांग होकर चलने फिरने में असमर्थ हैं. 45 प्रतिशत का सर्टिफिकेट होने के चलते इलेक्ट्रिक टाई सायकिल नहीं मिल पर रही हैं. विकलांग महिला ने 80 प्रतिशत का विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने की मांग कलेक्टर से की हैं.

Be First to Comment