शिवपुरी: शहर के दूध संघ व्यापारियों ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शहर के बड़े बड़े दूध विक्रेताओं पर कार्रवाई की मांग की हैं.
जानकारी के अनुसार शहर के दूध संघ व्यापारियों ने बताया की शहर में बड़े बड़े दूध विक्रेता कैमिकल मिलकर दूध बेच रहे हैं जो की आमजन के लिए घातक हैं. जिसके कारण आमजन बीमार होकर अटैक जैसी संगीन बीमारियों से झूझ जाते हैं.
दूध विक्रेता ने बताया की शहर में एक शादी समारोह में जैन दूध डेयरी से दूध गया था शादी समारोह बाले लोग दूध को फाड़ने के लिए दही और निम्बू का इस्तेमाल कर रहे थे इसके बाबजूद भी दूध नहीं फट रहा था जब चैक किया गया तो वह दूध पीने योग्य भी नहीं था. विक्रेता ने आरोप लगाते हुए बताया की बड़े बड़े डेयरी संचालक कैमिकल मिलाकर दूध बना रहे हैं यह कैमिकल करैरा से शिवपुरी आता हैं जिसके कारण युवा पीड़ी अटैक जैसी घातक बीमारियों का शिकार हो जाती हैं. विक्रेताओं ने बड़े बड़े डेयरी बालों पर कार्रवाई की मांग की हैं.

Be First to Comment