शिवपुरी: जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में बुधवार को बिजरौनी रोड पर एक टवेरा कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। हादसे में कार का चालक घायल हो गया जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक नशे की हालत में था।
दुर्घटना दोपहर के समय घुरवार गांव के पास हुई जब एक टवेरा कार सड़क से फिसलकर खेत में पलट गई। कार की रफ्तार अधिक थी और चालक नियंत्रण खो बैठा। हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चालक को कार से बाहर निकाला। उन्होंने एम्बुलेंस को बुलाकर घायल को बदरवास अस्पताल भेजा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक नशे में था। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि चालक गुना जिले का निवासी है और एक ट्रेवल्स कंपनी में काम करता है। वह एक पार्टी को छोड़कर वापस लौट रहा था। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने चालक को छुट्टी दे दी।

Be First to Comment