शिवपुरी: जिले के संगेश्वर गांव के 25 वर्षीय युवक की लाश सिंध नदी से बरामद की गई है। मृतक की पहचान गोलू दांगी के रूप में हुई है। एसडीईआरएफ की टीम ने मंगलवार दोपहर 3 बजे शव को नदी से निकाला।
गोलू सोमवार शाम से लापता था। वह अपने बड़े भाई के लिए मंडी में खाना देने जाने वाला था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल के बाद वह घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा। देर रात तक उसका मोबाइल भी बंद मिला।
मंगलवार सुबह तलाशी के दौरान सिंध नदी के किनारे से गोलू का जूता, मोबाइल फोन और तौलिया बरामद हुए। एसडीईआरएफ की टीम ने नाव से नदी में तलाश कर शव को बाहर निकाला। मृतक के हाथ-पैर तार से बंधे हुए थे। परिजनों के मुताबिक गोलू अविवाहित था। वह नशा नहीं करता था और उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी। परिजनों का मानना है कि मोबाइल पर आए अंतिम कॉल से मामले का खुलासा हो सकता है।
रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद चौहान ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है। मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवा रही है। इससे आखिरी कॉल करने वाले की पहचान की जाएगी।

Be First to Comment