शिवपुरी: शहर के पुराने बाईपास स्थित वैशाली गार्डन के पास एक तेज रफ्तार कार एवं बाइक की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. जोरदार भिंडत के बाद बाइक पर सवार पति-पत्नी सहित मासूम बच्चा घायल हो गया. जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर 2 बजे के आसपास एक तेज रफ्तार कार जिसपर सहायक संचालक शिक्षा बिभाग लिखा हुआ था और गुना नंबर की पास गाड़ी हैं और बाइक की आमने-सामने जोरदार भिंडत हो गई. जिसके बाद कार के दोनों एयबैग खुलने से कार में सवार एक युवक और एक युवती को जनहानि नहीं पहुंची हैं वहीँ बाइक पर सवार दुरु आदिवासी उम्र 38 साल पत्नी लीला आदिवासी उम्र 30 साल, बेटा सुखबीर आदिवासी उम्र 7 साल गंभीर घायल हो गए. जिन्हें यातायात पुलिस की सूबेदार प्रियंका घोष ने तुरंत ऑटो की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने पति दुरु आदिवासी को गंभीर हालत में रेफर कर दिया हैं. वहीं महिला और बच्चे का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. बता दें कि पति-पत्नी दोनों ही बेहोशी की हालत में है इस कारण से एक्सीडेंट कैसे हुआ कहां से कहां जा रहे थे इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है.

Be First to Comment