शिवपुरी: जिले के सतनवाड़ा की सैकड़ो महिलाएं आज कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंची. जहां उन्होंने बताया कि उन्हें पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा अथवा 400 से 500 रूपये का टैंकर डलवाने को मजबूर होना पड़ रहा हैं. इसकी शिकायत आज कलेक्टर जनसुनवाई में महिलाओं ने कलेक्टर से कर शीघ्र निराकरण करने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार सतनवाड़ा कलां की सैकड़ो महिलाएं आज पीने के पानी की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची जहां उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि उन्हें पानी पीने के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता हैं. रात के 4 बजे उन्हें एक-दो कट्टी के लिए एक-दो घंटे हेड पंप पर इंतजार करना पड़ता हैं. ऐसे में स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी महिलाओं को आने लगी हैं. महिलाओं ने बताया कि पानी पीने के लिए घरों तक पानी नहीं आ रहा है और नल जल सुविधा भी ठप्प बनी हुई है ऐस में सरपंच सेक्रेटरी कहते हैं कि यह हमारे बस में नहीं है इस तरह का निराकरण हम नहीं कर पाएंगे. जहां शिकायत करना है वहां कर लो जिससे परेशान होकर आज सैकड़ो महिलाएं कलेक्टर के पास पहुंची जहां उन्होंने कलेक्टर से समस्या का जल्द निराकरण करने की मांग की हैं. वहीं महिलाओं ने बताया कि 8 अप्रैल 2025 को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी इस बारे में अवगत कराया था जहां उन्होंने भी शीघ्र निराकरण करने की मांग की थी. साथ ही 15 अप्रैल 2025 को कलेक्टर जनसुनवाई में भी आवेदन दिया था. लेकिन आज दिनांक तक निराकरण नहीं हुआ है अगर शीघ्र निराकरण नहीं होता है तो ऐसे में भूख हड़ताल अथवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हड़ताल करने को मजबूर होना पड़ेगा.

Be First to Comment