शिवपुरी: विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर जहां लोग सोशल मीडिया पर पर्यावरण बचाने की बातें करते हैं, वहीं पिछोर के एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने आज मंगलवार को सुबह 9 बजे धरातल पर उदाहरण पेश किया। उन्होंने पिछोर से खनियांधाना तक अकेले ही साइकिल यात्रा कर 20 किलोमीटर का सफर तय किया। उनका उद्देश्य पर्यावरण को बचाने का संदेश देना था।
इस दौरान उन्होंने ना कोई काफिला बनाया और ना ही भीड़ इकट्ठा की। सिर्फ एक साइकिल, एक अधिकारी और उनके संकल्प की गूंज ने लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि अगर हम सभी छोटे स्तर पर भी प्रयास करें, तो पृथ्वी को सुरक्षित रखा जा सकता है।
शिवपुरी जिले में यह यात्रा एक प्रेरणा की मिसाल बन गई है। एसडीओपी प्रशांत शर्मा की इस पहल ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का काम किया है। उनकी इस यात्रा ने दिखाया है कि अगर हम सब मिलकर छोटे-छोटे प्रयास करें, तो हम अपने पर्यावरण को बचा सकते हैं और पृथ्वी को सुरक्षित रख सकते हैं।
इस तरह की पहल से न केवल पर्यावरण को बचाया जा सकता है, बल्कि लोगों में भी जागरूकता फैलाई जा सकती है। एसडीओपी प्रशांत शर्मा की इस पहल को जिले में काफी सराहा जा रहा है और लोग उनकी इस पहल से प्रेरित हो रहे हैं।

Be First to Comment