शिवपुरी: जिले के कोलारस में नेशनल हाईवे-46 पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। लखनऊ से इंदौर जा रही शताब्दी ट्रेवल्स की बस पलट गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे।
एक्सीडेंट रात करीब 2 बजे कोलारस बायपास पर हुआ। बस क्रमांक UP78HT3735 बेकाबू होकर पलट गई। सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई है। कोलारस थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
दुर्घटना का मुख्य कारण NHAI की लापरवाही सामने आई है। हाईवे की एक पट्टी को प्लास्टिक बैरिकेड्स से बंद किया गया था। इन बैरिकेड्स पर न तो रिफ्लेक्टर लगे थे और न ही पर्याप्त रोशनी थी। बस के आगे चल रही एक कार बैरिकेड्स देखकर समय रहते मुड़ गई। लेकिन बस चालक को बैरिकेड्स अचानक दिखे और तेज ब्रेक लगाने से बस पलट गई।
बस के हेल्पर सनी ने बताया कि बैरिकेड्स के साथ-साथ एक गाय के अचानक सामने आने से यह हादसा हुआ। सौभाग्य से किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। उपचार के बाद सभी यात्रियों को दूसरी बस से इंदौर के लिए रवाना किया गया।

Be First to Comment