शिवपुरी: शहर के हाथीखाना क्षेत्र स्थित ठाकुर बाबा मंदिर पर चल रही श्रीमद भागवत कथा के भंडारे में शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया था. गैस एजेंसी द्वारा सप्लाई किए गए लीकेज सिलेंडर से आग लग गई थी. आग ने कुछ ही देर में टेंट को चपेट में ले लिया था. आयोजन समिति की तत्परता के चलते आग को फैलने से रोक लिया गया था जिससे सैकड़ों लोगों की जान बच गई थी. लेकिन 3 लोग आग में झुलस गए थे. जिसमे घायल हलवाई नारायण कुशवाह की आज ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई हैं. वहीँ 2 घायलों का मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी हैं.
बता दें की शनिवार की रात 9 बजे भोजन व्यवस्था के दौरान हलवाई द्वारा गैस सिलेंडर बदला जा रहा था। सिलेंडर जोड़ते ही उसमें से गैस तेजी से लीकेज होने लगी और चिंगारी लगते ही आग भड़क उठी। कुछ ही क्षणों में आग ने टेंट को घेर लिया। मौके पर मौजूद आयोजन समिति के सदस्य तुरंत हरकत में आए और आग बुझाने में जुट गए।
इस घटना में हलवाई नारायण कुशवाह पुत्र नकटु कुशवाह उम्र 45 साल निवासी तारकेश्वरी कॉलोनी की ग्वालियर में निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई हैं. वहीँ घायल बलवंत भदौरिया उम्र 24 साल और मोनू भदौरिया उम्र 30 साल का मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में इलाज जारी हैं.

Be First to Comment