Press "Enter" to skip to content

बाबा साहब का विजन आज भी संविधान की आत्मा बना हुआ है: कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी / Shivpuri News

एक साधारण व्यक्ति भी असाधारण योगदान दे सकता है यह बाबा साहब ने कर दिखाया: एसपी राठौड़

जाटव समाज युवा समिति डांडा, कमलागंज का अम्बेडकर जयंती का भव्य कार्यक्रम आयोजित

शिवपुरी। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जाटव समाज युवा समिति डांडा, कमलागंज द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए की गई। इस मौके पर कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि बाबा साहब ने ऐसे समय में जन्म लिया जब समाज में छुआछूत और भेदभाव चरम पर था। फिर भी उन्होंने न सिर्फ उच्च शिक्षा प्राप्त की, बल्कि समाज को एक नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने मुंबई से एमए, कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पीएचडी और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से डिलिट की डिग्री हासिल की। उन्होंने सामाजिक असमानता को दूर करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया। संविधान निर्माण के समय उन्हें ड्राफ्टिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया, जहाँ उन्होंने सभी नागरिकों को समान अधिकार सुनिश्चित किए। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमन सिंह राठौड़ ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब का जीवन इस बात का प्रमाण है कि कोई भी परिस्थिति व्यक्ति को रोक नहीं सकती। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स तक का सफर विपरीत परिस्थितियों में तय किया। हमें उनसे यह सीखना चाहिए कि बहाने नहीं, प्रयास रास्ता बनाते हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी महापुरुष या धार्मिक पर्व को लेकर अभद्र टिप्पणियाँ न करें। सभी महापुरुष हमारे पथप्रदर्शक हैं, और उनका सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है। जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने कहा कि बाबा साहब ने महिलाओं को समानता का अधिकार दिलाने के लिए संसद में संघर्ष किया और जब महिला अधिकारों से जुड़ा कानून पास नहीं हुआ, तो उन्होंने कानून मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।
तथागत फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी आलोक एम. इंदौरिया ने कहा कि आज के युवाओं को बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने सिर्फ दलित समाज ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए सोचने और एक मजबूत संविधान का निर्माण करने का कार्य किया। युवाओं को चाहिए कि वे नशे से दूर रहें, सोशल मीडिया के भ्रम से बचें और शिक्षा को प्राथमिकता दें, क्योंकि यही असली सम्मान है बाबा साहब के विचारों का। मुख्य अतिथियों में
सेवानिवृत्त जेल अधीक्षक डॉ विजय सिंह मौर्य ने  कहा कि  बाबा साहब ने शिक्षा और संविधान के माध्यम से समाज को जागरूक किया। उनका जीवन हमें सिखाता है कि संघर्ष और ज्ञान से बदलाव संभव है।” पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री भाजपा राजू बाथम ने कहा कि बाबा साहब का योगदान केवल संविधान तक सीमित नहीं है, उन्होंने सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण की नींव रखी। उनकी सोच आज भी प्रासंगिक है। पूर्व पार्षद वीरेंद्र शिवहरे ने कहा कि बाबा साहब ने समाज के दबे-कुचले वर्ग को आवाज़ दी और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा।
कार्यक्रम का सफ़ल संचालन कन्हैयालाल शाक्य ने किया जबकि मुख्य अतिथियों का परिचय पत्रकार नीरज कुमार छोटू द्वारा कराया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र चौधरी,पत्रकार केदार सिंह गोलिया एवं पत्रकार नीरज कुमार छोटू और समाज के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी आमंत्रित अतिथियों को बाबा साहब का चित्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस भव्य आयोजन का आयोजन जाटव समाज युवा समिति डांडा, कमलागंज शिवपुरी द्वारा किया गया। समिति के रामस्वरूप मौर्य, रामचरण मौर्य, नारायण मौर्य, महेश मौर्य,बनवारी मौर्य, बंटी मोहनिया, अनिल मौर्य, डॉ. कपिल मौर्य, कन्हैयालाल शाक्य, दीपू मौर्य, दिनेश मौर्य, अखिलेश मौर्य, धर्मेन्द्र मौर्य, विष्णु मौर्य, विक्रम मौर्य, रोहित मौर्य, यशवंत मौर्य, संजय मौर्य, मोहित मौर्य की आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया और आभार प्रदर्शन पार्षद अशोक खन्ना द्वारा किया गया, जिसमें उन्होंने मंचासीन अतिथियों, आगंतुकों, आयोजन समिति और सभी नागरिकों का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!