शिवपुरी: बैराड़ से ग्वालियर की ओर जा रहे ट्रक को सिंहनिवास गांव के पास गौवंश से भरा ट्रक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा, ट्रक में 50 गौवंश को ठूंस ठूंस कर भरा गया था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को देख ट्रक स्टाफ मौके से भाग खड़ा हुआ.
बता दें ट्रक के आगे रेकी के लिए एक कार भी चल रही थी। उसे भी छोड़कर तस्कर फरार हो गए थे। गौ तस्करी की सूचना बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस। जिन्होंने ट्रक और कार को जप्त कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा गौवंश को नजदीकी लुधावली में स्थित गौशाला में भेजी गई.

Be First to Comment