शिवपुरी: जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम अहीर मारोरा में युवक करंट के तार की चपेट में आ गया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार गोपाल योगी निवासी ग्राम अहीर मारोरा ने बताया कि मेरा भतीजा अंकेश योगी उम्र 18 साल निवासी ग्राम अहीर मारोरा आज सुबह 3 बजे शौच करने के लिए गया था. इसी दौरान गांव के कुशवाह समाज के ग्रामीण ने डायरेक्ट तार डाल रखा था जो की आंधी तूफान की वजह से टूटकर नीचे गिर गया. जिसकी चपेट में युवक आ गया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

Be First to Comment