शिवपुरी: जिला अस्पताल में डाॅक्टरों ने सफल ऑपरेशन किया। सीजर के जरिए वर्षा पाल ने 2 बेटियां व एक बेटे को जन्म दिया है। मां सहित तीनों नवजात सुरक्षित हैं। जच्चा को एचडीयू व तीनों मासूमों को एसएनसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक करैरा के ग्राम सिरसौना निवासी वर्षा उम्र 22 साल पत्नी विवेक पाल को पहले प्रसव के लिए परिजनों ने सिरसौद अस्पताल भर्ती कराया था। लेकिन खून की कमी के चलते सिरसौद से जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर कर दिया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ माेना गुप्ता ने प्रसूता का परीक्षण कर खून की व्यवस्था कराई। ऑपरेशन के दौरान तीन नवजातों का जन्म हुआ है जिसमें दो बेटियां व एक बेटा है। तीनों का वजन निर्धारित मापदंडों से ज्यादा कम होने पर एसएनसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। हालांकि तीनों बच्चे सुरक्षित हैं। वहीं प्रसूता को एचडीयू में शिफ्ट किया है।
यदि समय पर ऑपरेशन न होता तो तीनों बच्चों सहित मां के साथ अनहोनी हो सकती थी
स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ मोना गुप्ता का कहना है कि सिरसौद सेेरैफर होकर आई वर्षा पाल का यदि तत्काल ऑपरेशन करते तो उसकी व बच्चों के साथ अनहोनी हो सकती थी। प्रसूता को खून की ज्यादा कमी थी। उसका ब्लड प्रेशर भी बढ़ा हुआ था। ऐसे में ऑपरेशन करना कठिन था। लेकिन कठिन प्रयास कर स्त्री रोग चिकित्सक डॉ बबीता तोमर एवं नर्सिंग आफीसर प्रतीमा के सहयोग से सफल आपरेशन में कामयाब रहे। कम वजन के बच्चे होने से उन्हें सांस आदि समस्या थी। इसलिए एसएनसीयू में भर्ती कराया है। मां व तीनों नवजात सकुशल है। चिकित्सकीय देखरेख में हैं।

Be First to Comment