शिवपुरी: शहर की कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 102.54 ग्राम स्मैक एवं एक साइन मोटरसायकिल कीमत 25 लाख 60 हजार रुपए की जप्त की.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले ने बताया की 11 अप्रैल 2025 को मेडीकल कालेज पाम पार्क तिराहे के पास से आरोपी नीरज राणा पुत्र गोरेलाल राणा उम्र 25 साल निवासी दस्याखेडी थाना मृगवास जिला गुना के कब्जे से 25 लाख 60 हजार रुपए की स्मैक सहित मोटरसायकिल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी पर एनडीपीसी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया.
सराहनीय भूमिकाः
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि. दीपक पालिया, प्रआर0 142 नरेश यादव, प्रआर० 15 रघुवीर पाल, प्रआर० 566 प्रमोद पुरोहित, आर. 285 राहुल कुमार, आर. भूपेन्द्र यादव, आर. 709 शिवांशु यादव, आर. 1032 अजय यादव, आर. 731 भरत मिलन यादव, आर. 631 अजय यादव, आर. 248 भोले सिंह, आर. 192 महाराज सिंह, आर. 767 अजीत सिह, आर. 978 टिंकू सिंह, आर. 103 जगदीश रावत, की सराहनीय भूमिका रही।

Be First to Comment