शिवपुरी: जिले के करैरा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सिरसौना में सचिव के द्वारा ग्रामीण की परेशान किया जा रहा हैं कुटीर देने के बहाने 7 हजार भी रिश्वत में ले लिए. उसके बावजूद आज दिनांक तक कुटीर नहीं मिली है.
जानकारी के अनुसार बारेलाल जाटव निवासी ग्राम सिरसौना तहसील करैरा ने बताया कि 2 साल से गांव का सचिव कुटीर के लिए परेशान कर रहा हैं. कुटीर के एवज में 7 हजार की रिश्वत भी दे चुका हूँ. लेकिन आज दिनांक तक कुटीर नहीं मिली हैं कई बार सचिव मनोहर लाल लोधी मेरे घर पर आकर मेरी पत्नी के साथ अश्लील हरकतें कर कहता है कि एक बार मेरे घर पर आजा तो मैं कुटीर दिलवा दूंगा. जिसकी शिकायत आज पीड़ित ने कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में कलेक्टर से कर न्याय की मांग की है.

Be First to Comment