शिवपुरी: जिले की पोहरी पुलिस ने चोरी की 4 पनडुब्बी मोटर व 500 मीटर केवल कीमत 92 हजार रुपए जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं.
बता दें की रामभरत पुत्र प्रहलाद सिंह धाकड उम्र 50 साल निवासी दुल्हारा ने दिनाक 28 दिसंबर 2024 को खेत के पास बनी तलैया से पनडुब्बी चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसपर पोहरी पुलिस ने अप क्र 02/25 धारा 303(2) वी.एन.एस का अपराध कायम कर विवेचना में लिया था एवं हुकुम सिंह पाल पुत्र काशीराम पाल उम्र 40 साल निवासी भानगढ ने थाना पोहरी ने 1 अप्रैल 2025 को खेत पर से पनडुब्बी मोटर व केवल चोरी की घटना होना बताया जिसे पर से थाना हाजा पर अप क्र 102/25 धारा 303(2) वी.एन.एस का अपराध कायम कर विवेचना में लिया.
पोहरी थाना प्रभारी रजनी चौहान ने बताया की 6 अप्रैल 2025 को गोलू उर्फ दीपक पुत्र विजेन्द्र धाकड उम्र 28 साल निवासी भगवती कालोनी पोहरी, अरुण पुत्र हरिवल्लभ जाटव उम्र 19 साल निवासी पॉवर हाउस के पास पोहरी, अर्जुन पुत्र मनोज रजक उम्र 20 साल निवासी लाल कोठी पोहरी ने चोरी करना स्वीकार किया. आरोपियों से 4 पनडुब्बी मोटर एवं 500 फुट केवल कीमत 92 हजार रुपए को जप्त कर आरोपीगणो का जेआर तैयार कर माननीय न्यायालय में पेश किया.

Be First to Comment