शिवपुरी: जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र की भदेरा घाटी में एक साहसिक घटना सामने आई। चोरों ने रविवार रात में ट्रैक्टर और थ्रेसर चोरी करने का प्रयास किया।
भदेरा घाटी निवासी अमृतलाल धाकड़ के घर के बाहर ट्रैक्टर (एमपी 31 एए 5036) और थ्रेसर खड़ी थी। रात में चोर मकान में घुसे और ट्रैक्टर स्टार्ट कर भौराना की ओर भागने लगे।
भाइयों के साथ बोलेरो से चोरों का पीछा किया
इसी दौरान अमृतलाल की नींद खुल गई। उन्होंने तुरंत अपने भाइयों के साथ बोलेरो से चोरों का पीछा किया। टोडा गांव के पास पहुंचते ही चोर ट्रैक्टर और थ्रेसर छोड़कर अंधेरे में फरार हो गए। अमृतलाल ने बैराड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है, जिसमें चोरों की गतिविधियां स्पष्ट दिख रही हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Be First to Comment