शिवपुरी: शहर के टीएचआर प्लांट में डिस्पैच सुपरवाइजर ने प्लांट की अधिकारी पर आरोप लगाए थे. लेकिन अब स्टाफ सहित अधिकारी ने बताया की शिवांगी शर्मा कड़क व्यवहार की थी और कई बार वह विवाद की स्थिति पैदा करती रहती थी.
बता दें की 2 से 3 दिन पूर्व शहर के टीएचआर प्लांट की सुपरवाइजर शिवांगी शर्मा ने प्लांट की अधिकारी पर आरोप लगाए थे. जिसके बाद वह बिना अधिकारी को बताए पुलिस को लेकर प्लांट पर पहुँच गई थी.
प्लांट पर 4 साल से काम करने बाले कर्मचारियों ने बताया की कई बार सुपरवाइजर से विवाद की स्थिति बनी हैं. गार्ड ने बताया की प्लांट के अंदर काम करने बाले सभी कर्मचारियों के मोबाइल जमा होते हैं जबकि हमारा भी मोबाइल जमा होता हैं. प्लांट में सरकारी नंबर से बात कर सकते हैं हमने घर पर भी वहीँ नंबर दिया हैं घर बाले भी उसी नंबर पर फोन करते हैं. उस दिन भी शिवांगी शर्मा का मोबाइल जमा किया गया था. लेकिन वह मोबाइल वापस मांग रही थी. काम के दौरान मोबाइल नहीं दिया जाता, काम करने के बाद घर जाते समय मोबाइल दिया जाता हैं. ऐसे में शिवांगी शर्मा का गार्ड से झगड़ा हो गया और प्लांट की अधिकारी को बिना जानकरी दिए शिवांगी शर्मा पुलिस लेकर प्लांट पर पहुँच गई.
प्लांट की अधिकारी युक्ति शर्मा ने बताया की प्लांट में काम करने बाले सभी कर्मचारियों के मोबाइल जमा किए जाते हैं अकसर देखा गया था की कर्मचारी काम के दौरान सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सप्प का उपयोग करते हैं इसलिए सभी के मोबाइल जमा करने के निर्देश थे. इसी कारण पर्सनल मोबाइल मांगने पर सुपरवाइजर का गार्ड से विवाद हो गया फिर वह बिना मुझे जानकारी दिए पुलिस को लेकर आ गई. जब वापस गई तब वह अपना मोबाइल भी ले गई. बिना जानकारी के यह सब करना गलत हैं. यह सब हमने अपने बरिष्ठ अधिकारीयों को लेख कर दिया था, शिवांगी शर्मा आउटसोर्स कर्मचारी हैं. ऐसे में 2 से अधिक नोटिस होते हैं तो हम उन्हें टर्मिनेट करने का हक़ रखते हैं.

Be First to Comment