शिवपुरी: जिले के बैराड़ तहसील क्षेत्र के ग्राम बूढ़दा के पास जंगल में आग भड़क गई, जिससे वन विभाग के प्लांटेशन तक आग पहुंच गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए।
डिप्टी रेंजर शिवराज लोधी ने बताया कि आज बूढ़दा गांव के पास सतनबाड़ा रेंज में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग को बुझा दिया।
गौरतलब है कि बीते छह दिनों के भीतर यह चौथी बार जंगल में आग लगने की घटना सामने आई है। वन विभाग के अनुसार, पिछले पांच दिनों में यह तीसरी बड़ी घटना है। इससे पहले सतनबाड़ा रेंज के एनएच-46 पर स्थित पतारा गांव के पास जंगल में आग लगी थी। फिर सांकरे हनुमान मंदिर के पास भी जंगल में आग भड़क गई थी। बुधवार को माधव टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे बाजाघर और करबला के बीच वन क्षेत्र में भीषण आग लग गई थी।

Be First to Comment