शिवपुरी: जिले की देहात पुलिस ने आरोपी से 7 लाख 20 हजार रुपए ककी स्मैक के साथ आरोपी निरपत रावत को गिरफ्तार किया हैं.
देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने बताया की 1 अप्रैल 2025 को हवाई पट्टी नर्सरी के पास लुधावली शिवपुरी से आरोपी निरपत रावत पुत्र धरमू रावत उम्र 47 साल निवासी बिलोकला हाल रातौर रोड फतेहपुर थाना कोतवाली जिला शिवपुरी से 36.32 ग्राम स्मैक कीमत 7 लाख 20 हजार रुपए जप्त कर आरोपी निरपत रावत को गिरफ्तार किया. आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

Be First to Comment