शिवपुरी: शहर के थीम रोड कमला गंज में स्थित देशी एवं अंग्रेजी शराब की दुकान को हटाने की मांग आज आसपास के रहवासियों सहित दुकानदारों के स्टाफ ने की है.
जानकारी के अनुसार एक सैकड़ा लोगों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को कलारी हटाने को लेकर ज्ञापन सौंपा हैं. लोगों ने बताया कि कमलागंज में घोसीपुरा की दुकान कई वर्षों संचालित थी लेकिन अब वह वहां से हटकर लक्ष्मी निवास में शिफ्ट हो रही हैं. जिसके कारण आसपास के रहवासियों को परेशानी है साथ ही आसपास कई दुकानें हैं जिन पर लड़कियों का स्टाफ काम करता है जिन्हें शराबियों से आपत्ति है ऐसे में कलारी हटाने की मांग उन्होंने कलेक्टर से की है.

Be First to Comment