शिवपुरी: शहर की गांधी कॉलोनी के आज सैकड़ो लोगों ने कलेक्टर को आवेदन सौंपकर मोहल्ले में घूमने वाले नग्न युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उनकी मांग है कि मानसिक रूप से विक्षिप्त अतुल कुलश्रेष्ठ को मानसिक आरोग्य शाला सुधार केंद्र भिजवाया जाए.
जानकारी के अनुसार एक सैकड़ा से अधिक गांधी कॉलोनी के रहवासियों ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि उनके कॉलोनी में अतुल कुलश्रेष्ठ पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्रचंद्र कुलश्रेष्ठ मानसिक रूप से विक्षिप्त है और वह दिन व रात में निगम अवस्था में घूमकर महिला और बच्चियों को देखकर अभद्र व अश्लील हरकते करता हैं इसकी वजह से सभी लोग बाहर खड़े नहीं हो पाते हैं और कई बार वह हाथ में हथियार जैसी चीज लेकर घूमता हैं जिससे जान का खतरा बना रहता हैं.
29 मार्च 2025 को गांधी कॉलोनी में खड़ी एक चार पहिया वाहन को भी उसने क्षतिग्रस्त कर दिया था सभी लोगों ने कलेक्टर से युवक को मानसिक आरोग्यशाला सुधार केंद्र भिजवाने की मांग की है.

Be First to Comment