शिवपुरी के इंदार थाना क्षेत्र के बिजरौनी गांव में सोमवार देर रात एक जंगली जानवर ने एक ग्रामीण के बाड़े में घुसकर भेड़ों पर हमला कर दिया। बाड़े में तार की फेंसिंग के अंदर कुल 20 भेड़ें थीं। हमले में 10 भेड़ों की मौत हो गई, 4 गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि 6 भेड़ें लापता हैं।
घटना रात करीब 1 से 3 बजे के बीच हुई बबलू पाल के बाड़े में हुई। हादसे के समय रामनिवास का बेटा खेत में पानी लगाने गया था। लौटने पर उसने बाड़े में भेड़ों को मृत अवस्था में पाया।
सूचना मिलते ही तहसीलदार, पटवारी, पशु चिकित्सक और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मृत और घायल भेड़ों की जांच की और जंगली जानवर की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Be First to Comment