शिवपुरी: जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कपराना में एक युवक पर मोटरसाइकिल रोककर कुल्हाडी से हमला कर दिया. जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार सतीश कुशवाह पुत्र रामवीर कुशवाह उम्र 30 साल निवासी कपराना थाना सिरसौद ने बताया कि उसके ताऊ की कुछ साल पहले टमाटर की फसल गाँव के दबँगो ने जला दी थी. जिसमें पिता गवाह हैं. इसी के चलते गवाही न देने का दबाद दबंग बनाते रहे. जब नहीं माने तो गबाह के बेटे सतीश पर खेत से लौटते समय ट्यूबवेल के पास मोटरसाइकिल रोककर नरेन्द एवं उसके साथियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसके कारण गंभीर चोटें आई हैं. जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है.

Be First to Comment