शिवपुरी: जिले के करैरा थाना पुलिस ने पति-पत्नी को 10 लाख रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया हैं.
करैरा थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई ने बताया कि मनोज उर्फ भण्डारी गुप्ता और उसकी पत्नी वर्षा गुप्ता स्मैक लेकर बस से गुना से करैरा आ रहे थे सूचना पर करैरा पुलिस ने सिल्लारपुर चौराहे पर यात्री प्रतिक्षालय पर घेराबंदी की.
पुलिस ने पहले मनोज उर्फ भण्डारी गुप्ता से 26 ग्राम स्मैक बरामद कर पत्नी वर्षा गुप्ता से 25 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद की. दोनों आरोपियों से कुल 51 ग्राम स्मैक पाउडर की बरामदगी हुई. जिसकी बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही हैं. बता दें की मनोज उर्फ भण्डारी गुप्ता पर पहले भी आबकारी एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं.

Be First to Comment