शिवपुरी: जिले के इंदार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम इंदार में एक युवक पर परिवार के चार लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसकी शिकायत इंदार थाने में दर्ज कराई, वहीं मामला दर्ज होने के बाद आज सुबह 4 बजे से युवक लापता है.
जानकारी के अनुसार राहुल शर्मा पुत्र भानु प्रकाश शर्मा निवासी ग्राम गिंदोरा ने बताया कि परिवार के लोगों से पुरानी रंजिश चली आ रही हैं. जिसके चलते उनके खेरे में JCB चल रही थी. जेसीबी वाले ने पुड़िया मंगवाई जब पुड़िया देने गया तो परिवार वालों ने सोचा कि मैं उससे कुछ कह दिया हैं जिसके चलते चारों ने मिलकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और मारपीट कर दी. जिसकी शिकायत मंगलवार शाम इंदार थाने में की गई. इंदार थाने पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. मामला दर्ज होने के बाद बुधवार सुबह 4 बजे से युवक घर से लापता है.

Be First to Comment