शिवपुरी: जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम आकुर्सी में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण बाइक पर बैठी 12 साल की मासूम बच्ची का पैर फैक्चर हो गया है.
जानकारी के अनुसार कमसिंह पुत्र घरकू जाटव उम्र 45 साल निवासी ग्राम आकुर्सी थाना पोहरी ने बताया कि वह 23 मार्च 2025 को शाम 6 बजे खेत से अपनी मोटरसाइकिल से गांव वापस आ रहा था और उसके साथ पीछे उसकी बेटी निशा जाटव उम्र 12 साल बैठी थी. इसी दौरान जब वह गांव में पहुंचा तभी सामने से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण बाइक पर बैठी बेटी का पैर फैक्चर हो गया. जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी हैं.

Be First to Comment