शिवपुरी: रन्नौद तहसील के ग्राम खरैह में आज मां वैष्णो हार्डवेयर के संचालक नंदकिशोर कुशवाह द्वारा राहगीरों के लिए गर्मियों में 24 घंटे शीतल जल मिल सके. इस उद्देश्य से वाटर कूलर लगाया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र रघुवंशी (बंटी) ने फीता काटकर किया. वाटर कूलर लगने से लोगों को इस भीषण गर्मी में ठंडा पीने के पानी की सुविधा मिलेगी।
नंदकिशोर कुशवाह ने बताया कि वाटर कूलर लगने से लोगों को 24 घँटे ठंडा पीने का पानी मिलेगा।उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को इस गर्मी के मौसम में जगह-जगह वाटर कूलर लगाना चाहिए. जिससे आमजन को पीने के पानी के लिए परेशानी नही हो वही इससे बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं है. इस अवसर पर शिक्षक मनोज शर्मा, नरपल सिंह रघुवंशी मोनू रघुवंशी सोनू कुशवाह गोपाल टेंट हाउस आदि सभी लोग बस स्टैंड पर उपस्थित थे।


Be First to Comment