शिवपुरी: शहर के बछोरा वार्ड नंबर एक में रहने वाली महिला को 3 लाख रुपए दहेज में ना लाने पर घर से निकाल दिया. जिसकी शिकायत महिला ने महिला थाना में दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार रेखा कुशवाह निवासी बछोरा वार्ड नंबर 1 ने बताया कि उसकी शादी 18 अप्रैल 2024 को संजीव कुशवाह पुत्र बल्लू कुशवाह निवासी अथाई के पास कुशवाह मोहल्ला से मायापुर सरजापुर में सामूहिक विवाह सम्मेलन से संपन्न हुई थी. शादी के 4 माह बाद अगस्त 2024 में घर से 3 लाख रुपए के लिए कहा, रुपए नहीं देने पर घर से निकाल दिया. रेखा कुशवाह ने पति संजीव कुशवाह, सास फूला कुशवाह, ससुर बल्लू कुशवाह, जेठ प्रकाश कुशवाह एवं जेठानी इशूददी कुशवाह पर आरोप लगाकर उचित कार्रवाई की मांग की है.

Be First to Comment