शिवपुरी: जिले के नरवर तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम टुकी मजरा कोलयाई पंचायत में आदिवासी बस्ती में नल की एवं बिजली की 50 आदिवासी परिवारों को सुविधा नहीं मिल पा रही हैं. आज कलेक्टर से पानी बिजली की सुविधा की मांग की है.
जानकारी के अनुसार नरवर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम टुकी मजरा कोलयाई के 50 आदिवासी परिवार कलेक्ट्रेट पहुंचे जहाँ उन्होंने जनसुनवाई में बताया कि बस्ती में पानी की टंकी की लाइन डल गई हैं लेकिन पानी की सुविधा नहीं hain. साथ ही डीपी और खम्बे भी लग गए हैं. लेकिन तार अभी तक नहीं डले हैं. सरपंच सचिव पर आरोप लगाते हुए उन्होंने बताया कि यह कार्य में बाधा पहुंचा रहे हैं और हमें सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा हैं. बच्चों को भी पढ़ने के लिए 4 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है गांव में स्कूल की सुविधा नहीं हैं. इन सभी मांगों को लेकर आज आदिवासी परिवारों ने कलेक्टर से मांग की है.

Be First to Comment