शिवपुरी में एक महिला ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए 10 लाख रुपए और कार मांगने का आरोप लगाया है। उसने कलेक्टर से मिलकर मायके वालों के समझाने पर मारने की धमकी देने सहित उन्होंने बच्चे की जान को खतरा होने की बात भी बताई है।
आर. के. पुरम हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली शिवानी माथुर ने शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. शिवानी की शादी तीन साल पहले कॉल सेंटर में काम करने वाले अनिमेष माथुर से हुई थी। उसका आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही उससे दहेज की मांग शुरू हो गई। पति, सास राजकुमारी माथुर, ससुर आदित्य प्रकाश माथुर, जेठ अभिनव, राजेश, संजय उर्फ संजू और ताऊ-ताई पूरनचंद माथुर व पिस्ता माथुर ने मिलकर मायके से 10 लाख रुपए और कार की मांग की।
पीड़िता ने बताया कि जब मांग पूरी नहीं हुई तो उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। पति ने कई बार तकिए से मुंह दबाकर उसकी जान लेने की कोशिश की। उसके नाबालिग बेटे को भी प्रताड़ित किया गया। शिवानी ने बताया कि मायके वालों के समझाने पर आरोपियों ने उन्हें भी धमकियां दीं। आरोपी पिछले 6 महीने से इंदौर के विजय नगर में रह रहे हैं। वे लगातार फोन पर धमकियां दे रहे हैं। उसे और उसके बेटे को जान का खतरा है।
शिवानी ने बताया कि आरोपी ससुर इंदौर में और ताऊ बदरवास में शासकीय शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। महिला ने सभी आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई की मांग की है।

Be First to Comment