शिवपुरी पुलिस ने एक युवक को स्मैक की तस्करी करते हुए पकड़ा है। देहात थाना पुलिस ने आरोपी से 25.13 ग्राम स्मैक बरामद की है। इसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए है।
थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड़ागांव रोड पुलिया के पास एक व्यक्ति स्मैक बेचने की फिराक में खड़ा है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी शिवम पाल को गिरफ्तार किया है।
वह ग्राम आसपुर, थाना भौती, जिला शिवपुरी का निवासी है। पुलिस ने उसकी टीवीएस राइडर बाइक भी जब्त की है। बाइक की कीमत करीब 1 लाख रुपये है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि शिवपुरी पुलिस जिले में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Be First to Comment