शिवपुरी: भारत सरकार द्वारा नव प्रवर्तन हेतु इंस्पायर मानक अवार्ड का आयोजन प्रतिवर्ष जिला स्तर से प्रारंभ होकर राष्ट्रीय स्तर तक आयोजित होता है. जिसमें सत्र 2024-25 के लिए सरस्वती शिशु मंदिर गणेश कॉलोनी शिवपुरी के कक्षा 6 के छात्र वेद भार्गव का भी इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए चयन हुआ है अब वह भी क्लस्टर के लिए ग्वालियर में शिवपुरी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे छात्र वेद भार्गव का मार्गदर्शन सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा स्थापित अटल टिकरिंग लैब प्रभारी विपिन बिहारी राजपूत द्वारा किया. इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक पवन शर्मा प्राचार्य, दिनेश अग्रवाल सरस्वती शिशु मंदिर गणेश कॉलोनी की प्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सहित विद्यालय परिवार ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Be First to Comment