शिवपुरी: जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के खरैह गांव में तेंदुए के मुवमेंट से ग्रामीणों में भय का माहौल है। शनिवार रात को पावर हाउस के पास एक विद्युतकर्मी ने तेंदुए को देखा। विद्युतकर्मी ने तेंदुए की तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर ली।
स्थानीय लोगों के मुताबिक तेंदुआ पिछले दो दिनों से गांव में दिखाई दे रहा है। इस खबर के फैलते ही पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है। कुछ ग्रामीण इसे चीता बता रहे हैं। इससे ग्रामीणों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है।

Be First to Comment