शिवपुरी: जिले की दिनारा पुलिस ने मंदिर और मस्जिद सहित तीन जगहों पर चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियारों सहित चोरी गया माल बरामद कर लिया है।
करैरा एसडीओपी शिवनारायण मुकाती ने बताया कि दिनारा थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध बाइक से अवैध कट्टे लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने इमली वाली माता मंदिर के सामने कच्चे रास्ते पर वाहन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान दबरा रोड की ओर से आती हुई एक बाइक को रोका गया, जिस पर सवार दो युवकों की तलाशी लेने पर उनकी कमर से 315 बोर के दो कट्टे व जिंदा राउंड बरामद हुए।
पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम फिरोज पुत्र नजीर खान नट (28) निवासी दबरा थाना दिनारा और दूसरे ने अपना नाम अनीस पुत्र मुबारक उर्फ लंपू खान (24) निवासी आम्हरा थाना इंदार बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने तीन अलग-अलग जगह चोरी करने की बात कबूल की।
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शीतला माता मंदिर से करीब 10,000 रुपये चुराए साथ ही हनुमान मंदिर के सामने स्थित गुप्ता डी.जे. से एम्पलीफायर व अन्य साउंड सिस्टम उपकरण चुराए। इसके अतिरिक्त पुराने दिनारा की मस्जिद से भी एम्पलीफायर चोरी किया था।
इस वारदात में उनके तीसरे साथी नकुल बंशकार पुत्र प्रतिपाल बंशकार (20) निवासी ग्राम दबरा थाना दिनारा का भी हाथ था।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया, जिसकी अनुमानित कीमत 3,00,000 बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों से अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है।

Be First to Comment